मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यानि 28 जुलाई को नई दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में प्रसिद्ध लोक गायक पीयूष राज की म्यूजिक एलबम का विमोचन किया है। उन्होंने गायक पीयूष के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एलबम के गानों में हिमाचली संस्कृति व संस्कारों का विशेष ध्यान रखा है।
इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के लोक कलाकार गीत-संगीत पर आधारित अनेकों एलबम बना रहे हैं, लेकिन प्रदेश की लोक मान्यताओं, यहां की संस्कृति तथा मूल्यों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि समृद्ध और बेजोड़ संस्कृति ही हमारे राज्य की पहचान है।
वहीं, गायक पीयूष ने एलबम के प्रसिद्ध गीत ‘जुग-जुग जियो धारा रेओ गुजरो’ पर कहा कि यह गीत आपसी एकता और सौहार्द्ध का संदेश देता है और इस गीत को गाने का उनका बचपन से सपना था, जो पूरा हुआ है।