कोरोना के खौफ के बीच जहां भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का फैसला किया है । वहीं, हिमाचल सरकार ने भी प्रदेश में पहले लॉकडाउन फिर कर्फ्यू लगा दिया है । हालांकि, कर्फ्यू के दौरान लोगों को जरुरी सामान मिलते रहेंगे । राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को ये अधिकार दिया हुआ है कि वो अपने जिले में जरुरत के हिसाब से फैसले ले सकते हैं । इसके तहत कई जिलों में कर्फ्यू के दौरान लोगों को जरुरी सामान की खरीददारी को सीमित कर दिया गया है ।
आने वाले कुछ हफ्ते देश और प्रदेश के लिये नाजुक है । इस दौरान लोगों को मूलभूत जरुरत की चीजें मिलती रहें । कही भी लोगों को दिक्कत न हो । इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सीनियर अधिकारीयों के साथ आज चर्चा की है । इस बैठक में सीएम के साथ मुख्य सचिव, डीजीपी और स्वास्थय विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।
बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी और कोरोना महामारी के रोकथाम के लिये उठाये गये कदमों पर बातचीत की गयी ।