BJP boycott Himachal meeting: हिमाचल प्रदेश में विधायक प्राथमिकताओं की बैठकों से भाजपा विधायकों का बहिष्कार सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा के इस बहिष्कार पर प्रतिक्रिया दी है और भाजपा नेताओं के भेदभाव के आरोपों का खंडन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश भाजपा विधायक बैठकों में शामिल होना चाहते थे और वे मुझसे संपर्क कर रहे थे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर के अड़ियल रवैये के कारण उन्हें बैठकों में शामिल नहीं होने दिया गया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा अपने आंतरिक झगड़ों में उलझी हुई है और पांच गुटों में बंटी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए योजनाओं को स्वीकृत कर रही है।
रेलवे परियोजनाओं के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल सरकार ने भानुपल्ली बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट के लिए 1100 करोड़ रुपए अपने हिस्से से दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस परियोजना का एस्टीमेट दोगुना हो जाता है तो राज्य सरकार अतिरिक्त पैसे का भुगतान नहीं करेगी। इसके अलावा, चंडीगढ़ बद्दी रेललाइन के लिए 186 करोड़ का हिस्सा भी हिमाचल ने केंद्र को दे दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस काम को शीघ्र पूरा करना चाहती है।