इनर व्हील क्लब की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शिमला से महिलाओं की एक कार्यालय आज दिल्ली के लिए रवाना हुई इस रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूखने किया और कहा कि आज के समाज में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और वही समाज उन्नति करता है जिसमें महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ती है ।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की जिला अध्यक्ष सीमा कपूर ने बताया कि क्लब के स्थापना की 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शिमला से दिल्ली की ओर महिलाओं की रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 13 महिलाएं शामिल हो रही है.
इसके अलावा शिमला से दिल्ली के सफर में विभिन्न स्थानों पर क्लब के सदस्य महिलाओं की श्रेणी में शामिल होंगे उन्होंने बताया कि इनरवेल क्लब 103 देश में संचालित किया जाता है और भारत के 27 जिलों में यह कार्य कर रहा है। सीमा कपूर के अनुसार महिलाओं की यह कार्यालय का आयोजन का उद्देश्य यह दर्शाना है कि आज की महिलाये इतनी सशक्त है कि वे स्वयं कहीं भी भ्रमण कर सकती है ।
वहीं 22 जनवरी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को न्यौता नही मिला है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले मर्यादा पुरुषोत्तम राम सबके हैं. राम मन्दिर जाने के लिए न्यौते की जरूरत नही है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब भी राम का बुलाबा होगा वह जायेंगे.