Bir Paragliding Cente: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के बीड़ में पैराग्लाइडिंग सेंटर और होटल परिसर का उद्घाटन किया। यह परियोजना हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) और पर्यटन विभाग की स्वदेश दर्शन योजना के तहत लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है। बीड़ के मध्य स्थित इस आधुनिक परिसर में पर्यटकों और प्रशिक्षुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
भवन में कार्यालय कक्ष, व्याख्यान कक्ष, सम्मेलन कक्ष, छात्रावास, सिंगल बेड रूम, डाइनिंग हॉल और एक आधुनिक रसोईघर की व्यवस्था है। इसके अलावा, इसमें लिफ्ट की सुविधा भी है, जिससे एक ही समय में कई पर्यटक और प्रशिक्षु यहां ठहर सकते हैं। इस परिसर को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम और एबीवी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स (एबीवीआईएमएएस), मनाली द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि यह भारत में अपनी तरह का पहला केंद्र है, जो न केवल कांगड़ा में आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि पैराग्लाइडिंग और उड़ान सीखने के इच्छुक लोगों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बेसिक से एडवांस स्तर तक प्रशिक्षण देगा। उन्होंने कहा कि बीड़-बिलिंग क्षेत्र में इस सुविधा के शुरू होने से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र में आर्थिक विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पर्यटन का विस्तार होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बीड़-बिलिंग को तेजी से बढ़ता हुआ पर्यटन स्थल बताया, जो पूरे साल यात्रियों और साहसिक खेल प्रेमियों से भरा रहता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस परियोजना से राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी और एचपीटीडीसी तथा एबीवीआईएमएएस द्वारा संचालित लागत प्रभावी आवास और प्रशिक्षण सेवाएं राज्य के पर्यटन उद्योग को नया आयाम देंगी।