Follow Us:

गोबिंद​​​​​​​सागर झील में लें शिकारा और क्रूज का मजा: CM ने किया शुभारंभ, पहली डिजीटल लाइब्रेरी जनता को समर्पित

|

 

  • सीएम सुक्‍खू और आरएस बाली ने लिया जाय राइड का मजा

CM Sukhu tourism initiatives: हिमाचल के बिलासपुर में सैलानी अब गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का लुत्‍फ ले सकेंगे। सीएम सुखविंदर सुक्खू ने मंगलवार शिकारा, क्रूज और जेटिस का शुभारंभ कर दिया है। इसके बाद श्रीनगर की डल झील और गोवा की तर्ज पर हिमाचल में भी वाटर स्पोर्ट्स शुरू हो गया है। वहीं, इसके बाद सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्‍खू और पर्यटन विकास निगम के अध्‍यक्ष कैबिनेट रैंक आरएसबाली ने जाय राइड का भी आनंद उठाया ।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स के कारण बिलासपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेगे। पर्यटक यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को निखार सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्रूज का आनंद लेने पर्यटक गोवा जाते थे, अब हिमाचल समेत पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली आदि प्रदेशों के पर्यटक बिलासपुर में क्रूज और शिकारा की रोमांचकारी राइड का आनंद उठा सकेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जॉय-राइड भी की और सुरक्षा के मानकों को अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, गोबिंद सागर झील के अवाला पौंग डेम, बंगाणा के रायपुर झील, कौल डैम झील में भी क्रूज, वाटर बोट, शिकारा इत्यादि चलाने की योजना बना रही है। ​​​​​​

 

चार दिन पगार लेट हुई तो देश भर में हंगामा, अब चार दिन पहले दी तो किसी ने नहीं बोला


इस दौरान सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने 5 साल तक कुछ नहीं किया। अब पूर्व मुख्यमंत्री झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

 

 

 

सुक्खू ने कहा कि  जयराम ठाकुर को व्यवस्था परिवर्तन से दिक्कत हो रही है। कहा कि 4 दिन देरी से सैलरी दी गई तो देशभर में हुआ हंगामा,अब जल्दी दी तो कोई नहीं बोला।

 

प्रदेश की पहली डिजीटल लाइब्रेरी का उद्घाटन


सीएम सुक्खू ने बिलासपुर में प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी और विजिलेंस विभाग की नव निर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन किया। विजिलेंस विभाग की नव निर्मित बिल्डिंग का शुभारंभ किया। रौड़ा सेक्टर में बनी डिजिटल लाइब्रेरी में एनसीईआरटी और सीबीएसई की किताबें ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध होंगी। लाइब्रेरी में आधारभूत सुविधाओं सहित 40 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त यहां सभी कालेज कक्षाओं, प्रतियोगिता परीक्षाओं के अलावा विभिन्न ज्ञानवर्धक पुस्तक भी डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध होंगी।

सीएम ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी में लगभग 2,500 किताबें हैं, जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक की एनसीईआरटी और सीबीएसई किताबों की ऑफलाइन पहुंच भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, डिजिटल लाइब्रेरी में पाठकों के लिए कॉलेज पाठ्यक्रमों, प्रतियोगी परीक्षाओं और विभिन्न शैक्षिक पुस्तकों के संसाधन उपलब्ध होंगे। सुक्खू ने कहा, “लाइब्रेरी टच स्क्रीन डिवाइस, सर्वर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ने की सामग्री तक मुफ्त पहुंच प्रदान करती है। यह सुविधा आरएफआईडी तकनीक से सुसज्जित है, जो एक स्मार्ट प्रबंधन प्रणाली को सक्षम करती है जो लाइब्रेरी कार्यों को सुव्यवस्थित करके उपयोगकर्ताओं को लाभान्वित करती है।