हिमाचल

CM सुक्खू ने समग्र शिक्षा के तहत विद्या समीक्षा केंद्र का किया उद्घाटन

गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास शिमला से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया. इसके बाद केंद्र सरकार के समग्र शिक्षा विकास कार्यक्रम के तहत समीक्षा केंद्र खोलने वाला हिमाचल देश का चौथा राज्य बन गया है.

विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन करने बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में भी व्यवस्था परिवर्तन की ज़रूरत बताते हुए प्रदेश के सभी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई की पढ़ाई शुरू करने और ड्रेस कोड को स्कूल के स्तर पर लागू करने की भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विद्या समीक्षा केंद्र डेटाबेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों की शिक्षा किस तरह से चलेगी और प्रदेश में बच्चों का शिक्षा स्तर कैसा है इसकी समीक्षा करने के बाद विद्या समीक्षा केंद्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेते हुए हुए शिक्षण संस्थानों को निर्देश देगा. जिससे प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधर किया जा सके.

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में भी व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रदेश भर में सिंगल ड्रेस कोड की बजाय स्कूलों के स्तर पर विद्यालयों की वर्दी तय की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि किसी स्कूल में कैसी वर्दी होगी, इसको लेकर PTA की सहमति लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य वर्दी तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे.

इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस की सातवीं गारंटी थी कि प्रदेश में चार अंग्रेज़ी मध्यम के स्कूल खोले जाएंगे. लेकिन विचार विमर्श के बाद अब प्रदेश सरकार ने तय किया है कि राज्य में चार स्कूल अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की वजह प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह से प्रदेश सरकार ने 11 महीनों में अपनी तीन गारंटियां पूरी कर दी है.

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. अब राजस्थान और तेलंगाना में मतदान होना है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पांच राज्यों में कांग्रेस पार्टी अच्छी स्थिति में है. दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है.

दोनों ही राज्यों में बेहतरीन काम हुआ है. इसका असर सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव में होगा. उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त यह बताया कि सरकार किसकी बन रही है, लेकिन कांग्रेस की स्थिति सभी राज्यों में अच्छी है.

वहीं, उत्तरकाशी में फंसे 41 मजदूरों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी के सुरक्षित बाहर निकल जाने की उम्मीद है. मंडी का रहने वाला विशाल भी उत्तरकाशी की टनल में फंसा हुआ है. उन्होंने उम्मीद जुदाई है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.

Kritika

Recent Posts

बिझडी बाजार में कार और स्कूटी में टक्‍कर, मचा बवाल

  Hamirpur: उपमंडल बड़सर के बिझडी बाजार में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन…

4 hours ago

Kangana Ranaut: सत्ता पाने के लिए देश के विभाजन से भी नहीं हिचकिचाते राहुल गांधी

  Mandi:खड्गे और जेपी नड्डा की पत्रवार के बीच मंडी से भाजपा सांसद और एक्‍ट्रेस…

4 hours ago

राजनीति में घुला जहर, पीएम रखें पद की गरिमा: प्रियंका

Shimla: शिमला में छुट्टियां बिता रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को…

4 hours ago

राजनीति में घुला जहर, पीएम रखें पद की गरिमा: प्रियंका

  Shimla: शिमला में छुट्टियां बिता रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार…

4 hours ago

Uttar Pradesh: जमानत पर रिहा दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता की गोली मारकर हत्या की

UP: दुष्कर्म का आरोपी और जमानत पर जेल से बाहर आए एक व्यक्ति ने दुष्कर्म…

5 hours ago

पेंशनरों की मांगों पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन, सुधार की गुहार

  Nahan/Hamirpur: राज्‍य कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी मांगों को पेंशनरों ने जिला मुख्‍यालयों में…

5 hours ago