सीएम सुक्खू की खरगे से मुलाकात, सत्ता और संगठन पर हुई अहम चर्चा

|

CM Sukhu meets Mallikarjun Kharge: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन इस दौरान सत्ता और संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी पार्टी अध्यक्ष खरगे को दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार चुनावी वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रही है और अब तक 10 में से 6 गारंटियों को लागू किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि राज्य में 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल की गई है। इसके अलावा, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा शुरू करने का वादा पूरा किया जा चुका है। इसी तरह, प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में आधुनिक और सुसज्जित राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल चरणबद्ध तरीके से स्थापित किए जा रहे हैं। सरकार युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना भी चला रही है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। राज्य सरकार ने 6,000 से अधिक बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ का दर्जा भी दिया है।

सीएम सुक्खू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। राज्य में गेहूं के लिए 40 रुपये प्रति किलोग्राम और प्राकृतिक रूप से उगाई गई मक्की के लिए 30 रुपये प्रति किलोग्राम समर्थन मूल्य तय किया गया है। गाय के दूध के लिए एमएसपी को 32 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध के लिए 47 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर किया गया है। इसके अलावा, 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गाय का गोबर खरीदने की योजना शुरू की गई है।

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात में प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के जल्द गठन की मांग भी उठाई गई। गौरतलब है कि बीते नवंबर माह में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस की जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी पार्टी अध्यक्ष खरगे से मुलाकात कर चुके हैं। अब देखना होगा कि कांग्रेस नेतृत्व हिमाचल में संगठन को लेकर क्या निर्णय लेता है।