Follow Us:

अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखेगा हिमाचल का दम, कराटे खिलाड़ी जापान रवाना, सीएम ने दी शुभकमानाएं

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कराटे प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं
जापान के ओसाका में 15 से 23 जुलाई तक होगा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट
प्रदेश सरकार ने पुरस्कार राशि में की ऐतिहासिक बढ़ोतरी



हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला स्थित अपने आधिकारिक आवास ओक ओवर से जापान रवाना होने वाले भारतीय कराटे दल को शुभकामनाएं दीं। यह 20 सदस्यीय दल जापान के ओसाका में 15 से 23 जुलाई, 2025 तक आयोजित होने वाली शिटोकाई गोजू-रियू कराटे प्रतियोगिता में भाग लेगा। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरव का विषय है और इससे देश और प्रदेश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में सरकार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की है।

सुक्खू सरकार ने ओलंपिक, पैरालंपिक और शीतकालीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए इनाम राशि को 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं के लिए 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेताओं के लिए 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया है। एशियन और पैरा-एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक के लिए अब 4 करोड़ रुपये, रजत के लिए 2.5 करोड़ और कांस्य पदक के लिए 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से खेलों और अनुशासन को जीवन में अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इससे उनकी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगेगी और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखा जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि 20 सदस्यीय कराटे दल में 11 खिलाड़ी शिमला जिला के बाघी स्थित रूट्स कंट्री स्कूल से हैं। शेष खिलाड़ी हिमाचल और देश के अन्य हिस्सों से हैं। यह टीम पांच वर्षों के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग ले रही है

टीम के हेड कोच सैन्सी अनिल कुमार जिश्टा और सहायक कोच सैन्सी हरि तमंग भी दल के साथ जापान रवाना हुए हैं। इस मौके पर रूट्स कंट्री स्कूल के संस्थापक सुनील रोहटा भी उपस्थित रहे।