Follow Us:

Video: सीएम सुक्खू डोडरा-क्वार में हरदयाल खेपान के घर रूके, महिलाओं के मंगलगीत का आनंद उठाया, आंगन में जलवाया अलाव

| Updated :

Dodra-Kwar Visit by CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को डोडरा-क्वार के सुदूरवर्ती क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ समय बिताया। सीएम ने क्वार के धन्द्रवाड़ी में सेवानिवृत्त जेबीटी शिक्षक हरदयाल खेपान के घर पर ठहराव लिया। उनके घर के आंगन में अलाव जलाया गया, जहां महिलाओं ने मंगलगीत गाए और सीएम के स्वागत में उत्साह प्रकट किया।

vi

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका यह तीसरा दौरा है और वह यहां आकर गांववासियों के बीच रहना चाहते थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं को जानना उनकी प्राथमिकता है।

सीएम ने इस दौरान कहा कि डोडरा-क्वार क्षेत्र की महिलाओं की भागीदारी देखकर उन्हें खुशी हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार योजना के अगले चरण में चंबा के दुर्गम क्षेत्र पांगी और शिमला के कुपवी सहित अन्य कठिन क्षेत्रों का दौरा करेगी, ताकि वहां की समस्याओं का समाधान किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यहां आकर मैं यह समझना चाहता हूं कि डोडरा क्वार में क्या विकास होना चाहिए और लोगों को क्या सुविधाएं मिलनी चाहिए।”

इस प्रकार, मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास की दिशा में अपने प्रयासों को मजबूत करते हुए स्थानीय लोगों के बीच रहकर उनकी जरूरतों को समझने का संदेश दिया।