CM वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर प्रदेश में नए जिलों के गठन पर शुरू हुई चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र ने कहा कि नए जिलों को लेकर सोशल मीडिया पर जो अटकलें चल रही हैं वह सब झूठ हैं। फिलहाल प्रदेश में कहीं भी नए जिलों की जरूरत नहीं है और जो अफवाहें 15 अगस्त के प्रोग्राम को लेकर चल रही थी वह सब अफवाहें हैं जो सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं।
अपनी नैतिकता देखें फिर मांगे मेरा इस्तीफा
नूरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग उनसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं वह लोग पहले अपनी नैतिकता देखें। इसके साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबर पूरी तरह से बेबुनियाद है। कोटखाई मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले की ढंग से जांच हुई है तथा भाजपा ने इसे राजनीतिक रंग दिया है।
मेरे नेतृत्व में कांंग्रेस देगी मोदी को चुनौती
सीएम वीरभद्र सिंह ने सुक्खू पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में कुछ मुट्ठी भर लोग हैं जो पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। लेकिन, इससे बीजेपी को इससे कोई फायदा नहीं होगा और पार्टी सरकार के खिलाफ बोलने वालों को भी जल्द काबू में कर लेगी। हिमाचल में कांग्रेस फिर से मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। मोदी लहर का हिमाचल में कोई असर नहीं है।