Follow Us:

CM ने शहीद के परिवार से जताई संवेदनाएं, कहा मिलेगी सरकारी मदद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में शहीद हुए लाहौल स्पीति के जवान तेनजीन चुलतिम की शहादत पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने संवेदनाए व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा की देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए स्पिति के जवान के परिवार को इस दुःख को सहने की भगवान ताकत दे।

हिमाचल सरकार शहीद के परिवार के साथ पूरा मान सम्मान देगी और जो भी सरकारी मदद है वह शहीद के परिवार को दी जायेगी। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह शोपियों में आतंकी मुठभेड़ से मेजर सहित दो जवान शहीद हो गए थे, जिनमें से एक तेनजीन हिमाचल के लाहौल से संबंध रखते हैं।