Follow Us:

CM ने जम्मू-कश्मीरी से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का किया स्वागत, बोले- पूरा देश एक होना चाहिए

मनोज धीमान |

संसद में जम्मू कश्मीर को विषेश दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए के ऊपर लिए गए फैसले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यहां जिस तरह के हालात और परिस्थितियां बनी हुई हैं, उसमें इस तरह का फैसला लेना काफी जरूरी था। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जी को इस फैसले के लिए बधाई देते हुए कहा कि पूरा देश को एक होना चाहिए। देश में कोई भी ऐसी चीज ऐसी नहीं होनी हो जिसको देश के दो लोग अलग-अलग तरह से देखे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पर जो भी निर्णय होगा वह देश हित में होगा और देश में लिए गए निर्णय का वह स्वागत करते हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय चंबा के दौरे पर थे। सोमबार सुबह उन्होंने चंबा में फूलणू टाला में साल नदी पर बने पुल का शिलान्यास किया। इसके बाद साहो में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया बालू में रावी नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन भी किया। इसके पश्चात उन्होंने शिमला वापस लौटना था लेकिन अब वे हेलिकॉप्टर से दिल्ली रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में ताजा हालात को देखते हुए उन्होंने दिल्ली का रुख किया है। वे नई दिल्ली में आयोजित होने वाली बैठकों में हिस्सा लेंगे और मंगलवार दोपहर बाद शिमला लौटेंगे।