<p>डॉ. भारती करीब 17 सालों से एंटी रेबीज वैक्सीन पर काम कर रहे थे। शोध में उन्होंने एक ऐसे सीरम को इजात किया जो पागल कुत्ते के काटने से होने वाले घाव पर लगाने से इसका असर जल्द होगा। इससे पहले जहां पागल कुत्ते या बंदर के काटने पर सिरम को घाव और मांसपेशियों में लगाया जाता था, लेकिन डॉ. भारती ने अपने शोध से ये साबित किया कि रेबीज इम्यूनोग्लोबुलिन सिरम को घाव पर लगाने से असर जल्दी होगा। डॉ. भारती के शोध से रेबीज का इलाज जो पहले 40 हजार रुपये में होता था, अब 350 रुपये में हो रहा है।</p>
<p>सालों बाद इस काम को करने वाले डॉ. ओमेश भारती के इस शोध को अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की ओर से मान्यता दी गई है। जिसके बाद अब विश्व स्तर पर इस नई तकनीक से पागल कुत्ते के काटने का इलाज हो पाएगा।</p>
<p>हिमाचल में बीते 2 सालों से इसी तकनीक से इलाज किया जा रहा है। प्रदेश सरकार एंटी रेबीज की इस तकनीक को पूर्ण रूप से फ्री उपलब्ध करवा रही है।</p>
<p>नीक का प्रयोग किया, लेकिन साल 2013 के बाद डॉ. ओमेश भारती ने 269 मरीजों पर इस सीरम का उपयोग किया, जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद प्रदेश में एक भी मामला रेबीज का नहीं आया है और न ही बीमारी से किसी की मौत हुई है।</p>
<p>अपने शोध को मान्यता दिलवाने के लिए डॉ. भारती को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी और लंबे शोध के बाद मरीजों पर प्रयोग के बाद वो इसे मान्यता दिलवाने में सफल हुए। लोगों को नई तकनीक पर विश्वास दिलवाना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार शोध को सही साबित करने के लिए प्रयोग करते गए। उन्हें सफलता तब मिली जब इस शोध को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने मान्यता दी और इस तकनीक को विश्व भर के लिए बेहतर बताया।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>इस तरह के शोध से तैयार की गई है एंटी रेबीज वैक्सीन</strong></span></p>
<p>डॉ. ओमेश भारती ने शोध कर जिस सीरम को तैयार किया है। वो घोड़े और आदमी के खून से बनता है, जिसकी उपलब्धता बहुत कम है। आदमी के खून से सीरम बनाने की कीमत 5000 से 6000 और घोड़े के खून से बनने वाले सीरम का खर्च करीब 500 से 600 रुपये तक आता है। इससे पहले इस सीरम को जब मांसपेशियों में लगाया जाता था तो इसकी मात्रा करीबन 10 मिली लीटर के आसपास रहती थी, लेकिन अब घाव में लगाने से इसकी मात्रा एक मिली लीटर रह गई है, जिससे इसकी उपलब्धता और इस पर होने वाले खर्च में विश्व स्तर में भारी कमी आई है।</p>
InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का…
Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…
Himachal dry spell impact: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी ड्राइ स्पेल ने जनजीवन…
Himachal medicines fail quality standards: हिमाचल प्रदेश में बनीं 38 दवाएं, जो संक्रमण, बुखार, बीपी,…
Anti-Muslim Boycott Remarks Himachal: हिमाचल प्रदेश में मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार की अपील कर …
मेष: आज का दिन पुरानी यादों को ताज़ा करेगा। सकारात्मक घटनाएं दिन भर आपके चेहरे…