Follow Us:

कांग्रेस को नहीं जनता से वोट मांगने का अधिकार- बिंदल

|

हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव में लोकसभा की चार सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हैं. इस बीच पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के आने के बाद से ही प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप हो गया है. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में है. उन्होंने कांग्रेस सरकार को आज तक के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार भी करार दिया. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता से वोट मांगने का अधिकार खो चुकी है.

राजीव बिंदल ने कहा कि बीते 15 महीने में हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था भी चरमरा चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में बीते 15 महीने में एक भी नया संस्थान नहीं खुला है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सुबह से शाम तक सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को ही गाली देने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि वह बार-बार कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हिमाचल का खजाना खाली कर दिया. ऐसे में जनता यह सवाल करती है कि अगर भाजपा ने खजाना खाली कर दिया था, तो भाजपा के वक्त में विकास कैसे होता था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विधानसभा में जो श्वेत पत्र लेकर आई, उसमें भी स्पष्ट हुआ की 70 हजार करोड़ रुपए में से 55 हजार करोड़ रुपए तो कांग्रेस की सरकारों नहीं कर्ज लिया.