पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बाद बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। वीरवार को टेस्ट रिपोर्ट में उन्हें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते वो शिमला स्थित अपने निजी आवास में फंसे हुए हैं।
विधायक ने बुधवार को ही आईजीएमसी शिमला में स्वाइन फ्लू का टेस्ट करवाया था। इस दौरान डॉक्टर्स ने स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर विधायक को दवाई दे दी थी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल अपने आवास लौट गए और अब विधायक इलाज के लिए आईजीएमसी जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते शिमला में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। जिस वजह से पिछले 24 घंटे से घर में ही फंसे हुए हैं।