हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने शिमला में मोर्चा खोल दिया है और सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने के लिए पोल-खोल हल्ला बोल अभियान शुरू कर दिया है. शुक्रवार को देर शाम कैथू वार्ड से इसकी शुरुआत की गई हैं. जहां कांग्रेस नेताओं द्वारा पेट्रोल की बढ़ती कीमत, पानी की समस्या, टूटी सड़कें, स्ट्रीट लाइट और सरकार की नाकामियों को जनता को अवगत करवाया गया.कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ आज से कांग्रेस ने पोल-खोल हल्ला बोल अभियान शुरू किया हैं. और इसके तहत लोगों को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया जा रहा है.केंद्र की मोदी सरकार ने खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है यहां तक की किताबों पेंसिल तक पर जीएसटी लगा दिया गया है. इसको लेकर आज शिमला नगर निगम के वार्ड से अभियान शुरू किया गया है और लोगों के घर-घर जाकर केंद्र भाजपा सरकार की नाकामियों को अवगत करवाया जा रहा हैं.