<p>काष्ठकुणी और कांगड़ा शैली से आदि हिमानी चामुंडा जी के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जिया और आसपास के क्षेत्रों से मंदिर गए श्रद्धालुओं ने मंदिर निर्माण में हो रहे कार्य पर खुशी जताई और कहा कि मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है। वहां पर लगातार किन्नौर से आए कारीगर मिस्त्री रात-दिन कार्य कर रहे हैं। आदि हिमानी चामुंडा को माता वैष्णो देवी की तर्ज पर विकसित करने के लिए कई सालों से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अब यह प्रयास मूर्त रूप में दिखने शुरू हो गए हैं।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(1853).jpeg” style=”height:335px; width:600px” /></p>
<p>इसके लिए लोकसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार द्वारा भी विशेष कार्य किए गए हैं। आज आलम यह है कि हर कोई व्यक्ति खासकर पर्यटक आदि हिमानी चामुंडा जाकर जरूर माथा टेकते हैं और लगातार श्रद्धालुओं की संख्या यहां पर बढ़ रही है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(1854).jpeg” style=”height:335px; width:600px” /></p>
<p>आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के गर्भ गृह तथा प्रार्थना हाल के लिए लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपए से इसका निर्माण किया जा रहा है तथा यहां पर इस विशेष कला का उपयोग किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में मंदिर की सुंदरता देखते ही बने। इसके अतिरिक्त मंदिर में 35 लाख रुपए से पीने के पानी के लिये आईपीएच के माध्यम से कार्य किया जा रहा है और जल्द ही मंदिर में पीने के पानी की भी व्यवस्था हल हो जाएगी जिसके लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना वहां पर करना पड़ता था ।</p>
<p>इसी प्रकार 25 कनाल जमीन जोकि वन विभाग के माध्यम से मंदिर कमेटी के नाम कर दी गई है उसमें बाढ़बंदी के लिए कार्य किया जा रहा है। उसमें लगभग 20 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसके बाद आने वाले समय में मंदिर का और विस्तार करने के लिए यह जगह सहायक होगी। आदि हिमानी मंदिर जो कि चामुंडा से 1000 फ़ीट ऊपर हैं ।</p>
<p>उसके भव्य निर्माण कार्य मैं लगातार दिन-रात कार्य किया जा रहा है तथा निश्चित तौर पर आने वाले समय में पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आकर्षण का स्थान होगा। जिया से बाबा त्रिलोक नाथ के साथ गये श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर निर्माण में बहुत जोर-शोर से कार्य चल रहा है तथा दिनों दिन मंदिर की काया पलट रही है जिसके लिए उन्होंने खुशी जाहिर की और मांग की की यहां पर पुलिस की भी तैनाती की जाए।</p>
<p>क्योंकि कुछ असभ्य लोग भी यहां पर आते हैं और मांस मदिरा या अन्य क्रियाकलापों को अंजाम देते हैं जिसके लिए उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे ताकि, मौके पर पुलिस बल भी यहां पर तैनात किए जाए ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना यहां पर न हो सके।</p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…