Follow Us:

“अद्योषित विद्युत कटों पर उपभोक्ता संगठन तल्ख”

जसबीर कुमार |

हमीरपुर शहर व इसके आस-पास रोजाना लग रहे विद्युत कटों पर दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन द्वारा कडा संज्ञान लिया गया हैं तथा इस सम्दर्भ में मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात भी कही है.
संगठन के मुख्य संरक्षक एडवोकेट सुशील शर्मा ने कहा कि हमीरपुर शहर में सुबह 6 और 7 बजे के बीच में रोजाना विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाती है. ये वो समय होता है जिसमें उपभोक्ताओं विद्युत आपूर्ति की सबसे अधिक आवश्क्ता होती है.
लेकिन इस समय विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाने के कारण आम आदमी, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है.
उन्होंने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों पर बरसते हुए कहा कि इतने बडे-बडे अधिकारी हमीरपुर में तैनात हैं. लेकिन हमीरपुर में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति देने में बिजली बोर्ड पूरी तरह से नाकाम हो गया है.
सुशील शर्मा ने कहा कि यह पहली भी समस्या आई थी लेकिन इस बार तो हद ही कर दी गई है. उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड के अधिकारी नए कार्यालय बंद किए जाने का यदि बढला आम उपभोक्ता से ले रहे हैं. तो यह बहुत गलतक बात हैं.
उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी हमीरपुर जिला में मुख्यमंत्री का दौरा होने जा रहा है तथा यह मामला उनके ध्यान में लाया जाएगा.