Follow Us:

हिमाचल में कोविड के मामलों में लगातर वृद्धि, स्वास्थ्य विभाग बोला कोविड से निपटने के व्यापक प्रबंध

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोविड के मामलों में पिछले 1 महीने से लगातर वृद्धि हो रही है. तकरीबन 6 हजार के आसपास हर रोज कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं. जिसमें से 400 के आसपास लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

वर्तमान में प्रदेश में 1926 लोग कोरोना पॉजिटिव है. बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है और कहा है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

निदेशक एनएचएम सुदेश कुमार मोख्टा ने बताया कि देश भर में कोविड के मामलों में वृद्धि हुई है. हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों में कोविड में एकाएक वृद्धि हुई है जिसको को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर राज्यों को दिशा निर्देश दिए हैं.

10 और 11अप्रैल को मॉक ड्रिल के माध्यम से भी अस्पतालों में कोविड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. हिमाचल प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के पर्याप्त बदोबस्त है. और फिलहाल अलार्मिंग परिस्थिति नहीं है लेकिन ऐहतियात जरुरी है.