हिमाचल में सीमेंट फैक्टरी प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर्स के मध्य बढ़ा विवाद है. वहीं, माल भाड़े को लेकर कंपनी प्रबन्धन और ट्रांसपोर्टर आमने सामने हो गई है.
कंपनी प्रबन्धन माल भाड़ा कम करने की बात पर अड़ा हुआ है. तो वहीं ट्रांसपोर्टर माल भाड़ा बढ़ाने की कर रहे मांग कर रहे हैं.
मुख्य सचिव बोले सोलन और बिलासपुर उपायुक्त को दोनों पक्षो के साथ बैठक कर मामला सुलझाने के लिए मध्यस्तता करने के दिये निर्देश है.
बता दें कि बीती पिछले कल शाम 5 बजे अदाणी समूह ने हिमाचल प्रदेश में गगल सीमेंट इकाई में ढुलाई व कच्चे माल के दाम बढ़ने से घाटे का हवाला देकर शटडाउन कर दिया है.
नोटिस जारी कर कंपनी के कर्मचारियों और वर्करों को ड्यूटी पर नहीं आने के लिए कहा गया है. जानकारी के अनुसार इकाई में करीब 940 नियमित और अस्थायी कर्मचारी काम करते हैं. इससे कंपनी में माल ढुलाई करने वाले करीब चार हजार ट्रक ऑपरेटरों की रोजी-रोटी पर भी संकट आ गया है.
बीते दिनों प्रदेश में सीमेंट के दाम में करीब पांच रुपये प्रति बैग बढ़ाने पर कांग्रेस की नवनिर्वाचित सरकार ने मामले में समीक्षा करने के आदेश दिए थे.