Categories: हिमाचल

अंतराष्ट्रीय लवी मेला रामपुर पर भी कोरोना का साया, इस बार नहीं होगी ज्यादा रौनक

<p>रामपुर के लवी मेले में इस बार उस तरह मेला नहीं मनाया जाएगा जिस तरह से मनाया जाता रहा है। छोटे स्तर पर ये मेला आयोजित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के शिमला में रामपुर बुशैहर सतलुज के किनारे समुद्र तल से 924 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक सुंदर पर्वतीय स्थान है। हिमालय के आन्तरिक क्षेत्र में मनाया जाने वाला लवी एक ऐतिहासिक व्यापारिक मेला है। अंतराष्ट्रीय लवी मेला पुरातन इतिहास, परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है। यह मेला प्रदेश की राजधानी शिमला से 130 किलोमीटर दूर रामपुर बुशैहर में प्रतिवर्ष 11 नवम्बर से लगातार 14 दिन तक मनाया जाता है।&nbsp;</p>

<p>बुशैहर रियासत राजा प्रद्युम्न द्वारा स्थापित की गयी थी। प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में पुरातन समय से विदेशों से व्यापार की परंपरा बहुत पुरानी रही है। कुल्लू दशहरा और रामपुर लवी मेला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इन मेलों से लोग साल भर के लिए आर्थिक संसाधनों का विकास करते थे और अपने साल भर की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर लिया करते थे। अत्याधिक शीत और हिमपात के कारण जनजातीय क्षेत्रों में ऐसे अवसरों पर ही जरूरी वस्तुएं खरीद कर रख ली जाती थीं, जिससे साल भर गुजारा किया जाता था। व्यापार मेले में कर मुक्त व्यापार होता था। लवी मेले में किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से व्यापारी पैदल पहुंचते थे। वे विशेष रूप से ड्राई फ्रूट, ऊन, पशम और भेड़-बकरियों सहित घोड़ों को लेकर यहां आते थे। बदले में व्यापारी रामपुर से नमक, गुड़ और अन्य राशन लेकर लेकर जाते थे। लवी मेले में चामुर्थी घोड़ों का भी कारोबार के लिए भी जाना जाता रहा है। ये घोड़े पहले उत्तराखंड से लाए जाते थे।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>तिब्बत की संधि से जुड़ा है लवी मेले का इतिहास</strong></span></p>

<p>लवी मेले का इतिहास बुशैहर रियासत के प्रसिद्ध शासक केहरि सिंह से जुड़ता है। वे इस रियासत के 113वें शासक थे और उन्होंने 1639 ई0 से 1696 ई0 तक यहां शासन किया। ये बहुत ही शक्तिशाली शासक हुए इन्होंने अपने शासनकाल में कुमारसेन, कोटगढ़, बालसन, ठियोग और दरकोटी जैसी छोटी-छोटी रियासतों को जीतकर इन पर अपना अधिपत्य स्थापित किया। केहरि सिंह ने बड़ी रियासतों में मंडी, सुकेत और गढ़वाल रियासतों पर भी अपना अधिपत्य स्थापित किया। इसके बाद मुगल शासक औरंगजेब के राज्यों में भी अपना प्रभुत्व स्थापित किया।&nbsp;</p>

<p>राजा केहरि सिंह की बहादुरी के कारण बाद में उनको छत्रपति की उपाधि भी प्रदान की गयी। दक्षिण की रियासतों के साथ मेल-जोल बढ़ाने के उपरान्त राजा केहरि सिंह ने अपना सैन्य अभियान तिब्बत की ओर प्रारम्भ किया। इस अभियान के लिए स्थानीय शासक उनका साथ देने को तैयार नहीं थे। इसलिए उन्होंने सन् 1681 ई0 में अपनी एक बहुत बड़ी सेना को असैनिकों के वेश में तैयार करके तिब्बत की ओर कूच किया और इस प्रकार नाटक किया मानो वे तीर्थयात्रा के लिए कैलाश के मानसरोवर जा रहे हों। इसी समय तिब्बत एवं लद्दाख में सीमा-विवाद चला हुआ था जोकि 1681 ई0 से 1683 ई0 में एक युद्ध में परिवर्तित हो गया। 1681 ई0 में दोनों देशों में होने वाले इस युद्ध में तिब्बत की सेना का नेतृत्व जनरल गाल्दन त्सेवांग कर रहे थे। राजा केहरि सिंह इस समय अपने सैनिकों सहित एक तीर्थ यात्री के रूप में मानसरोवर में ठहरे हुए थे। तिब्बत जनरल ने उनसे सहायता करने का अनुरोध किया। बुशैहर के राजा ने इसे तुरन्त स्वीकार कर लिया। इस दौरान दोनों शासकों के बीच में एक समझौता हुआ जिसमें यह निश्चित हुआ कि दोनों शासकों के बीच मित्रता बनी रहेगी।&nbsp;</p>

<p>दोनों देशों के व्यापारियों को एक दूसरे के देश में माल लाने की सुविधा बिना किसी अतिरिक्त कर अदा करने से होगी। इस सन्धि को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए तिब्बत नरेश की ओर से बुशैहर नरेश को घोड़े तथा बुशैहर नरेश की ओर से तिब्बत नरेश को तलवारों का आदान-प्रदान हुआ। इस सन्धि के बाद से ही दोनों देशों में व्यापार होने लगा और लवी मेला कामरू या सराहन में मनाया जाने लगा। इन दिनों रामपुर बुशैहर का कोई नामो निशान नहीं था। दोनों नरेशों के बीच हुए समझौते पर प्रोफेसर एल. पैच ने अपनी किताब &lsquo;&lsquo;इंडियन हिस्टोरिकल क्वालिटी&rsquo;&rsquo; के वॉल्युम 23 में अपने एक लेख में बड़े ही रोचक ढंग से लिखा है कि तिब्बत एवं लद्दाख के बीच होने वाले युद्ध के साथ ही तिब्बत एवं बुशैहर के नरेशों के बीच समझौता हुआ तथा दोनों ने एक दूसरे के दूत भेजने स्वीकार कर दिये। 1684ई. में दोनों देशों के नरेशों के मध्य तिंगगोस गोंड में एक अन्य समझौता हुआ जिसके अनुसार तिब्बत के शासक पांचवें दलाईलामा ने राजा केहरी सिंह को उपरी किन्नौर का क्षेत्र दे दिया जोकि तिब्बत ने लद्दाख से छीना था।&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

हिमाचल भवन की कुर्की टली: सरकार हाईकोर्ट में जमा करेगी 64 करोड़

Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…

2 hours ago

न्‍यू पीसीसी की कवायद तेज : प्रतिभा टीम को फ्री हैंड नहीं, हाईकमान में संभाली कमान

Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…

2 hours ago

बारातियों की बस और कार की टक्कर में पांच की मौत, चार घायल

Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…

3 hours ago

जानें, किस राशि के जातकों को मिलेगी सफलता और किसे रखना होगा संयम

Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…

4 hours ago

जीपीएस की गलती बनी जानलेवा: कार नदी में गिरी, तीन की मौत

Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में  एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…

18 hours ago