हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ा शुरू हो गये हैं. आलम ये है कि प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10.35 फीसदी हो गया है. तो वहीं एक्टिव केस बढ़कर 1350 हो गये हैं. प्रदेश में मंगलवार को बीते 5 महीनों के मुकाबले सबसे अधिक 356 मामले सामने आए हैं. इसमें से 98 मामले जिला कांगड़ा में पॉजिटिव पाए गए हैं. एसके साथ ही जिला में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 314 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 356 नए मामले सामने आए हैं जबकि 208 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 288135 हो गया है. इसमें से 1350 मामले एक्टिव हैं. प्रदेश में अब तक 282641 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं. जबकि 4125 लोगों की कोरोना से दुखद मौत हो चुकी है. बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 3440 सैंपल जांच के लिए लगाए गए थे. इसमें से 3083 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 356 पॉजिटिव आए हैं.
प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय है. ऐसे में प्रदेश सरकार कल होने वाली कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर कुछ बंदिशें लगा सकती है.