Follow Us:

प्रदेश में लगातार जारी कोरोना का कहर, शिमला में आए 86 नए केस

पी. चंद, मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल में कोरोना का कहर निरंतर बढ़ता ही जा हा है। वीरवार रात को आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के प्रदेश में कोरोना के 337 नए मामले सामने आए और 295 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 386 हो गया है। इसके अलावा 3 हजार 984 एक्टिव केस हैं। वहीं, अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते कल आए मामलों में सबसे अधिक मामले शिमला में 86, मंडी में 65 और सोलन में 54 केस सामने आए। इसके अलावा बिलासपुर में 36, सिरमौर में 27, कांगड़ा में 21, कुल्लू में 18, चंबा में 11, ऊना में 6, हमीरपुर और किन्नौर में , लाहौल-स्पीति में 3 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा प्रदेश में 295 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसमें सबसे अधिक सिरमौर में 93 ऊना में 70, बिसालपुर में 56, कांगड़ा में 48, चंबा में 14 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, शिमला में 8, कुल्लू में 4, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में एक-एक व्यक्ति ने कोरोना को हराया है।