Follow Us:

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, ऊना में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

दीक्षा बैंस |

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऊना में जांच को भेजे गए 207 सैंपल में से 6 नए पॉजिटिव मामले पाए गए है। जबकि एक संक्रमित का फॉलोअप सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। 196 सैंपल नेगेटिव हुए है जबकि 4 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल भी नेगेटिव पाए गए है। पहला पॉजिटिव मामला ऊना शहर के वार्ड नम्बर 7 का है जिसमें बिहार से लौटा 40 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। दूसरा पॉजिटिव मामला उपमंडल अंब के घंघरेट का 30 वर्षीय युवक है जोकि मुम्बई से लौटा था

वहीं तीसरा पॉजिटिव मामला भी उपमंडल अंब के घंघरेट का ही है जोकि 63 वर्षीय व्यक्ति है यह भी मुम्बई से लौटा था। औऱ चौथा पॉजिटिव मामला उपमंडल गगरेट के गोंदपुर बनेहड़ा का है जिसमें संक्रमित के संपर्क में आया हुआ 34 साल का युवक पॉजिटिव पाया गया है। पांचवा मामला भी उपमंडल गगरेट के ही गांव गोंदपुर बनेहड़ा का है जिसमें संक्रमित के संपर्क में आया हुआ 11 साल का बच्चा संक्रमित पाया गया है। छठा पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति पुलिस कर्मी है जोकि डीएसपी अंब का ड्राइवर है इसकी आयु 55 साल है। जिला में कुल पॉजिटिव मामलो की संख्या 119 हो गई है जबकि 90 लोग रिकवर हो चुके है और 29 एक्टिव केस है। वहीं जिला में माइग्रेटेड इन के चार मामले ओआये गए थे जिसमें से 3 रिकवर हो चुके है और एक एक्टिव केस है

हमीरपुर में दो बच्चों सहित 1 महिला संक्रमित
हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आये है। जिसमें दो बच्चों सहित एक महिला संक्रमित पाई गई है। इसकी पुष्टि डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हमीरपुर में दो बच्चों और एक महिला समेत कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। जिला से भेजे गए सैंपलों की शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में ये तीनों कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिला में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों संख्या 256 पहुंच गई है, जिनमें से 175 ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि गांव कोटि ताल भोरंज की 52 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। वह 21 जून को अपने पति और बच्चे के साथ पुणे से आई थी तथा गृह संगरोध में थी। 30 जून को उसका सैंपल लिया गया था। इस महिला के अलावा गांव लगमवी का दो साल का बच्चा भी पाजीटिव पाया गया है। वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से आया था। गांव पंसाई उपमंडल नादौन के दस वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है। वह परिजनों संग गाजियाबाद से आया था और सासन में संगरोध में था। सभी  को डीसीसीसी में स्थानांतरित किया जा रहा है। प्राथमिक संपर्कों का पता लगाया जा रहा है ।