Categories: हिमाचल

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के कदम, हमीरपुर में सामने आए ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े कोरोना के मामले

<p>प्रदेश में कोरोना के कदम बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हमीरपुर में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित 19 मामले सामने आने की पुष्टि की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि गत 20 जून को इनके नमूने लेने के उपरांत 21 जून को जांच हेतु आईएचबीटी पालमपुर भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट 22 जून को देर रात प्राप्त हुई थी। इन्हें कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।</p>

<p>उन्होंने बताया कि इनमें 36 साल का व्यक्ति औऱ उनके 72 साल के पिता 12 जून को दिल्ली से लौटे थे और डिग्री कॉलेज कंजयाण में संस्थागत संगरोध में थे। यह दोनों पूर्व में संक्रमित और समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर में उपचाराधीन एक महिला के प्राथमिक सम्पर्क हैं।</p>

<p>26 साल का व्यक्ति 17 जून को टैक्सी से गुरूग्राम से अपने पिता के साथ लौटा था और डुंगरी में गृह-संगरोध में था। 31 साल का व्यक्ति होशियारपुर से निजी वाहन में 10 जून को लौटा था और अमनेड़ में गृह संगरोध में रखा गया था। 40 साल की महिला औऱ उसकी 14 साल की बेटी 13 को दिल्ली से टैक्सी में अपने परिवार सहित लौटी थी और अमनेड़ में गृह-संगरोध में थी। सुलेहड़ी गांव के 57 साल का व्यक्ति औऱ उसकी 50 साल की पत्नी 14 को गाजियाबाद से टैक्सी में अपने परिवार सहित लौटे थे और गहरा (कुलेहड़ा) गांव में गृह-संगरोध में थे। 15 साल की लड़की 16 जून को निजी टैक्सी से दिल्ली से अपने माता-पिता और भाई के साथ लौटी थी और कृषि विज्ञान केंद्र, धनपुर में संस्थागत संगरोध में थी।</p>

<p>25 साल का युवक 16 जून को दिल्ली से अपने दोस्त के साथ एक वाहन में लौटा था और केवीएम, धनपुर बड़ा में संस्थागत संगरोध में था। उसका दोस्त औऱ वाहन चालक जयसिंहपुर से संबंध रखते हैं। 29 साल का युवक दिल्ली से गागल तक हवाई यात्रा और वहां से अमतर तक अपने भाई के वाहन से 14 जून को लौटा था और अमतर में ही संस्थागत संगरोध में था। 51 साल का व्यक्ति और उसका 22 साल का बेटा 14 जून को दिल्ली से टैक्सी में लौटे थे और अमतर स्टेडियम में संस्थागत संगरोध में रखे थे। 29 साल का युवक बहरीन से दिल्ली तक हवाई यात्रा से और दिल्ली से अमतर तक टैक्सी से 15 जून को लौटा था और अमतर स्टेडियम में संस्थागत संगरोध में रखा था।</p>

<p>30 साल का व्यक्ति 14 जून को दिल्ली से गागल तक हवाई यात्रा और वहां से घर तक टैक्सी में लौटा था और नौहरा (दिम्मी) में गृह-संगरोध में था। 30 साल का व्यक्ति अहमदनगर आर्मी कैंप से पलवल तक ट्रैवलर गाड़ी से और पलवल से यहां घर तक एक टैक्सी से 13 जून, को लौटा था और झनिक्कर (टौणी देवी) में गृह-संगरोध में था। 33 साल का व्यक्ति गुरूग्राम से 14 जून को निजी वाहन में अपनी बहन औऱ दो बच्चों के साथ लौटा था और स्पोर्ट्स हॉस्टल अणु में संस्थागत संगरोध में था। पनसाई गांव की 39 साल की महिला एवं उसके 41 साल का पति गाजियाबाद से 14 जून को टैक्सी से लौटे थे और सासन (पक्का भरो) में गृह संगरोध में थे।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

अणु में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का डीसी ने किया निरीक्षण

हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…

2 minutes ago

चैरिटेबल अस्पताल बंद होने का विरोध: राजनीति के रंग में सड़कों पर उतरी भीड़

  Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…

12 minutes ago

“जल रक्षकों का इंतजार खत्म: 184 बने पंप अटेंडेंट”

Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…

27 minutes ago

गिरते, पड़ते, लड़खड़ाते पूरे किए दो साल, सबसे निक्‍कमी सुक्‍खू सरकार: जयराम

BJP Accuses Congress :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस…

2 hours ago

हिमाचल में CBI की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट गिरफ्तार

CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…

2 hours ago

पर्यटन निगम में नवाचार बाली के नेतृत्व का परिणाम: कांग्रेस

  युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…

6 hours ago