Follow Us:

देश में डराने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटो में 38 हजार मामले दर्ज

भारत में हर दिन करीब 40 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,079 नए कोरोना केस आए और

डेस्क |

भारत में हर दिन करीब 40 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,079 नए कोरोना केस आए और 560 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले शुक्रवार को 38,949 और गुरुवार को 41,806 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 43,916 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 6397 सक्रीय मामले कम हो गए है.

 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़े एक बार फ़िर डराने लगे हैं. कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 428 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जबकि 1 मौत हुई है. हिमाचल में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4129 पहुँच गया है. हिमाचल में सक्रीय मामले बढ़कर 2310 पहुँच गए हैं. जून माह के शुरू में एक वक़्त ऐसा भी था जब हिमाचल में सक्रीय मामले घटकर 42 रह गए थे. हिमाचल में पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा में 110, चंबा 51, शिमला 64, मंडी 62, सिरमौर 40, कुल्लू 17, जबकि हमीरपुर में 33, सोलन 14, बिलासपुर 17, ऊना 6, किनोर 9 जबकि लाहौल स्पीति में 2 मामले आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 438 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.