प्रदेश में 15 जून में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए है। हिमाचल में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 500 के पार पहुंच गए है। स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 337 ठीक हो गए है। बिलासपुर में 29 मामले और एक्टिव केस 12 है। चंबा में 38 मामले एक्टिव केस 10, हमीरपुर में 131 मामले एक्टिव केस 26, कांगड़ा में 142 मामले एक्टिव केस 61, किन्नौर में 2 मामले एक्टिव केस 2, कुल्लू में 4 मामले एक्टिव केस 2, मंडी में 22 मामले एक्टिव केस 3, सिरमौर में 2 एक्टिव 13, शिमला में 21 मामले एक्टिव केस 9, सोलन में 40 मामले एक्टिव केस 11, ऊना में 71 औऱ एक्टिव केस 33 है। कोरोना के मामले 527 औऱ इनमें एक्टिव केस 182 है। इन मरीजों में से 326 ठीक भी हुए है।