<p>सुंदरनगर में 22 मार्च से शुरू होने वाले सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले को भी रद्द कर दिया गया है। इससे पहले नेरचौक भंगरोटू में लगने वाला नलवाड़ मेला रद्द कर दिया गया है। प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर कमर कस ली है। नेरचौक मेडिकल कालेज में 100 बिस्तरों वाला आइसोलेशन केंद्र स्थापित किया गया है। शनिवार को उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आपात बैठक बुलाकर मंडी जिला में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर अपनी पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने दायित्व के अनुरूप रोकथाम को लेकर एहतियाती कदम उठाएं और सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पूरा पालन करें।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>एक हफ्ते में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण:</strong></span></p>
<p>उपायुक्त ने कहा कि अगले एक हफ्ते के अंदर मंडी जिला में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों को कोरोना वायरस की जांच व बचाव को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण में यह तय किया जाएगा कि डॉक्टरों से लेकर एएनएम कर्मियों तक सभी को कोरोना वायरस से निपटने को लेकर उनकी भूमिका के बारे में स्पष्टता हो और उन्हें पता हो कि कोरोना वायरस संदिग्धों की जांच में उन्हें क्या करना है व क्या सावधानियां रखनी हैं।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>10 हजार स्वयंसेवियों को भी देंगे प्रशिक्षण:</strong></span></p>
<p>ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े 10 हजार सर्व स्वयंसेवियों को भी प्रशिक्षिण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण उपमंडल स्तर पर दिया जाएगाए जहां उन्हें कोरोना से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति में सहायता व सहयोग कार्यों को लेकर तैयार किया जाएगा। साथ ही पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शिक्षित किया जाएगा।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>विदेशों से आए सभी लोगों की निगरानी</strong></span></p>
<p>उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के पास हाल ही में विदेशों से आए सभी लोगों की लिस्ट आई है। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी की जांच कर ली है और किसी में कोरोना वायरस का काई भी लक्षण नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में विदेश से आए सभी लोगों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि विदेश से हाल ही में लौटा काई व्यक्ति जांच से छूट गया हो तो वे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें ताकि स्वास्थ्य कर्मी उनके घर पहुंच कर आवश्यक जांच कर सकें।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(5853).jpeg” style=”height:401px; width:800px” /></p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>कोरोना से निपटने को पूर्व तैयारियों पर जोर</strong></span></p>
<p>ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के संदिग्धों के लिए 100 बिस्तरों के आइसोलेशन केंद्र की व्यवस्था कर ली गई है। इसके अलावा जोलन अस्पताल मंडी में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में आइसोलेशन केंद्र बनाने के लिए उपयुक्त भवन चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला में सभी प्राइवेट अस्पतालों को पत्र के जरिए कोरोना से जुड़ा कोई मामला आने पर तुरंत उसे जिला निगरानी अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी के संज्ञान में लाने को कहा गया है।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें सम्पर्क</strong></span><br />
ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी लेने अथवा ऐसे किसी मामले की जानकारी दने के लिए जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नम्बर 01905.226201,202,203,204 अथवा स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 104 पर फोन कर सकते हैं ।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(5852).jpeg” style=”height:341px; width:650px” /></p>
<p> </p>
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…