Kullu Dussehra 2024: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारंभ 13 अक्तूबर को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर भगवान रघुनाथ की रथयात्रा का आयोजन होगा, जो शाम 4 बजे से पहले शुरू होगी। रथयात्रा की पुष्टि भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह द्वारा की गई है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल रघुनाथ की रथयात्रा में शामिल होंगे और उसके बाद सरकारी विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। शाम को कलाकेंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ भी किया जाएगा।
दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि इस वर्ष उत्सव को और भी भव्य रूप से मनाया जाएगा। कल्चरल परेड और कुल्लू कार्निवल मुख्य आकर्षण रहेंगे, जबकि विदेशी राजदूतों के साथ सम्मेलन और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उद्योग, पर्यटन, और संस्कृति पर चर्चा भी होगी। 15 से 18 अक्तूबर तक राष्ट्रीय और ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे वॉलीबाल और कबड्डी आयोजित की जाएंगी। साथ ही, रथ मैदान में लालड़ी प्रतियोगिता भी लोगों के मनोरंजन का हिस्सा बनेगी।
इस वर्ष कुल 332 देवी-देवताओं को दशहरा उत्सव के लिए निमंत्रण दिया गया है। खास बात यह है कि 16 साल बाद श्रृंगाऋषि और बालू नाग को भी आमंत्रित किया गया है। शुक्रवार शाम तक कुल्लू के ढालपुर में पाँच देवता पहुँच चुके हैं, और आनी, निरमंड, बंजार, सैंज, मनाली, तीर्थन, और मणिकर्ण क्षेत्रों के लगभग 150 देवी-देवता रास्ते में हैं, जो शनिवार शाम तक अस्थायी शिविरों में पहुँच जाएंगे।
ढालपुर मैदान और माल रोड को पूरी तरह से सजाया गया है, और पूरा शहर उत्सव के रंग में रंग चुका है। इस बार दशहरा में पिछले साल के मुकाबले अधिक देवी-देवताओं के आने की उम्मीद है, जिससे उत्सव की भव्यता और बढ़ेगी।
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…