Gautam College Hamirpur Youth Festival: हमीरपुर के गौत्तम कॉलेज में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा आयोजित युवा समारोह समूह तीन (नृत्य) का आयोजन हो रहा है, जिसमें प्रदेश भर के 57 कॉलेजों से लगभग 700 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्वागत गौत्तम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक जगदीश गौत्तम, सचिव डॉ. रजनीश गौत्तम, और प्रधानाचार्य डॉ. विजय शर्मा ने शॉल और टोपी पहनाकर किया।
समारोह में दो प्रमुख नृत्य प्रतियोगिताएं – फोक डांस और क्लासिक डांस आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के लोकनृत्य से हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद एमएससीएम राजकीय महाविद्यालय थूरल कांगड़ा, राजकीय महाविद्यालय सोलन, राजकीय महाविद्यालय राजगढ़, और राजकीय महाविद्यालय रॉनहट के छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन हिमाचल के लोकप्रिय फोक सिंगर कर्नल राणा द्वारा किया जा रहा है।
गौत्तम ग्रुप ऑफ कॉलेज के सचिव डॉ. रजनीश गौत्तम ने बताया कि इस युवा समारोह में फोक डांस और क्लासिक डांस की दो प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के 57 कॉलेजों से लगभग 700 छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
AICC observers in Himachal Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस…
Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…
Karcham-Sangla-Chitkul Road: जनजातीय जिला किन्नौर में चीन सीमा से सटी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण…
Baba Balak Nath Temple Trust: पहले राशन घोटाला फिर बकरा निलामी पर किरकिरी और…
CPI(M) protest in Hamirpur: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हमीरपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली,…
Hati community tribal status: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के…