हिमाचल

कांगड़ा जिला में कोरोना की पॉजिटिविटी दर बढ़कर हुई 15.94 फीसदी, 1636 मामले एक्टिव: CMO

कांगडा जिला में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि जब से जिला कांगडा में यह संक्रमण आया है तब से लेकर अभी तक 59528 कंर्फम केस हैं। इसमें से 1636 एक्टिव केस हैं और इस संक्रमण से 1206 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के पास जिला में 80 एक्टिव केस थे लेकिन वह आंकडा अब बढ़कर 1636 हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने के कारण जिला में पॉजिटिविटी रेट भी बढ गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार 29 दिसंबर को 1.2 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 15.94 प्रतिशत पहुंच गया है और यह सभी के लिए एक चिंता का विषय है ।

जिला में पाए गए ओमिक्रोन के 9 मामले

सीएमओ ने बताया कि 15 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक 46 सैंपल जांच के लिए के भेजे गए थे जिसमें से 37 सैंपल कोरोना संक्रमण से अलग पाए गए और 9 सैंपलों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। इसमें से एक विदेशी नागरिक भी शामिल था और बाकी 27 सैंपलों में डैल्डा वेरियंट पाया गया है। उन्होंने बताया कि जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगों की मानिटरिंग की गई तो उसमें सुखद पहलु यह रहा कि यह सभी लोग इस संक्रमण से रिकवर होकर स्वास्थ्य हैं। इन आंकडो के अनुसार यह पता लगाया जा सकता है कि जिला कांगडा में जो संक्रमण फैल रहा है वह डैल्टा और ओमिक्रोन वेरियंट के कारण हो रहा है ।

उन्होंने बताया कि जनवरी माह में स्वास्थ्य विभाग के पास 17166 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 1636 लोगों में से 43 लोग ऐसे हैं जो जिला के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं वह उनका उपचार चला हुआ है। सीएमओ ने जिला कांगडा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को खांसी जुकाम जैसे लक्ष्ण आते हैं तो वह तुरंत अपना टैस्ट करवाए ।

सीएमओ ने कहा कि अब यह बताना भी कठिन हो गया है कि किस व्यक्ति में यह बिमारी गंभीर होगी उसका आंकलन अब मरीज को देखकर करना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में कोविड से मरने वालों का आंकडा मात्र 7 था लेकिन पिछले शाम तक आंकडो के मुताबिक जनवरी महीने में 27 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।

Samachar First

Recent Posts

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  चंडीगढ़: हरियाणा में कल शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके…

2 hours ago

‘इमरजेंसी’ में होंगे बदलाव, सह-निर्माता ने हाई कोर्ट में जताई सहमती

  मुंबई: कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सह-निर्माता ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज’ ने शुक्रवार को…

2 hours ago

नड्डा का हमला, सुक्खू की सफाई: ‘टॉयलेट टैक्स’ पर घमासान

  Shimla: हिमाचल प्रदेश  में उठे 'टॉयलेट टैक्स' विवाद ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर…

3 hours ago

ठानपुरी के पास बाइक-बस की टक्‍कर, तीन की मौत

Kangra: हिमाचल के कांगड़ा में गुरुवार देर रात हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की…

8 hours ago

शारदीय नवरात्रि: दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से हर मनोकमाना होगी पूरी, जानें विधि और भोग

  शिमला।  शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है।  पहले दिन मां दुर्गा की मूर्ति…

9 hours ago

हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों का नए सिरे से होगा वरिष्ठता आकलन

  मुख्‍य बिंदु अनुबंध सेवाओं को वरिष्ठता के लिए आंके जाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट…

9 hours ago