Categories: हिमाचल

पांच केंद्रों में होगी संसदीय क्षेत्र कांगड़ा की मतगणना: DC

<p>जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से सम्पूर्ण करने के लिए कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए पांच मतगणना केंद्रों की स्थापना की गई है। जिसमें से चार मतगणना केन्द्र कांगड़ा जिला में और एक मतगणना केन्द्र चंबा में स्थापित है। मतगणना 23 मई को प्रातः 8 बजे से आरंभ होगी जिसमें 6-नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर, 7-इंदौरा (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर के कमरा नम्बर-6 में, 8-फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर के कॉर्मस हॉल नम्बर-एक में और 9-ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर लाईब्रेरी के नजदीक कमरा नम्बर-7 में होगी।</p>

<p>उन्होंने बताया कि 12-ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय डिग्री कॉलेज ज्वालामुखी के कमरा नम्बर-323 में होगी। 13-जयसिंहपुर (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय डिग्री कॉलेज पालमपुर के कमरा नम्बर 210, 14-सुलह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय डिग्री कॉलेज पालमपुर के कमरा नम्बर 315 में होगी और 19-पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय डिग्री कॉलेज पालमपुर के कमरा नम्बर-303 और 20-बैजनाथ (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय डिग्री कॉलेज पालमपुर के कमरा नम्बर-202 में होगी।</p>

<p>उन्होंने बताया कि 15-नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज धर्मशाला के पुराने हॉल, 16-कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज धर्मशाला के लाईब्रेरी हॉल, 17-शाहपुर की मतगणना राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज धर्मशाला के हॉल नम्बर-एक तथा 18-धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज धर्मशाला के प्रयास भवन के हॉल नम्बर-2 में होगी। उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना भी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज धर्मशाला के लाईब्रेरी भवन में होगी। उन्होंने बताया कि कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर हुए मतदान का संयुक्त परिणाम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज धर्मशाला के लाइब्रेरी भवन में किया जाएगा। इसके साथ ही कांगड़ा संसदीय क्षे़त्र में पड़ने वाले चुराह, चंबा, डलहौजी भटियात की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी कालेज चंबा में होगी।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>मतगणना एजेंट के रूप में मौजूदा मंत्री/सांसद/एमएलए/एमएलसी की नियुक्ति पर रोक</strong></span></p>

<p>जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में किसी भी केन्द्रीय मंत्री या राज्य सरकार के मंत्री, संसद सदस्य, विधानसभा, विधान परिषद् के सदस्य, निगम के मेयर, निगम के अध्यक्ष, जिला परिषद् या पंचायत संघ के सदस्य, चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवार के मतगणना एजेंट के रूप में कार्य नहीं कर पाएंगे।</p>

<p>उन्होंने बताया कि विशिष्ठ व्यक्तियों की सुरक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। मतगणना प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से सम्पूर्ण करने के लिए आयोग द्वारा यह दिशा-निर्देश दिये गये हैं, ताकि मतगणना में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों पर किसी प्रकार का दबाव न रहे।</p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

8 hours ago

शिलाई में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

  शिलाई में वक्फ बोर्ड व अवैध तरीके से रह रहे लोगों का विरोध Shillai:…

13 hours ago

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

  New Delhi: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले Chief of the Air Staff…

13 hours ago

बंद नहीं अपग्रेड होगा गोपालपुर चिड़ियाघर

  गोपालपुर चिड़ियाघर बंद नहीं होगा। बल्कि अपग्रेड किया जा रहा है। चिड़ियाघर में व्‍यवस्‍थाएं…

14 hours ago

कांगड़ा में दो हादसे:टैंक में तीन मजदूर बेह‍ोश, स्कूल बस और कार से टकराई पंजाब रोड़वेज की बस, एक गंभीर

  धर्मशाला: कांगड़ा में शनिवार को दो हादसे हुए हैं। पहला हादसा बसनूर शाहपुर का…

14 hours ago

पहले खाए बादाम फिर चोरी की वारदात को अंजाम

हमीरपुर के दो संस्थानों में चोरी की वारदात लैपटॉप,नगदी और चांदी के सिक्के हुए चोरी…

14 hours ago