प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार शाम तक प्रदेश में कोरोना के 238 नए मामले सामने आए जबकि आज 239 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोन प्रदेश में शाम तक कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है। इन 9 मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 414 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28 हजार 421 हो गया है। इसमें से 6 हजार 154 मामले एक्टिव हैं। अभी तक 21 हजार 824 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।