Follow Us:

जेल से भाग रहे कैदी, पुलिस मना रही स्थापना दिवस: माकपा

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश माकपा नेता संजय चौहान ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। यही नहीं, संजय चौहान ने आरोप लगाया है कि आज प्रदेश में पुलिस का उपयोग सरकारों द्वारा जनता और प्रतिद्वंदियों को प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है।

बुधवार को संजय चौहान कहा कि आज हिमाचल पुलिस की कार्यप्रणाली इतनी ढीली हो चुकी है कि कैदी आराम से जेल से भाग रहे हैं। यही नहीं, हर रोज हत्या, बलात्कार, नशाखोरी, तस्करी, चोरी, मारपीट आदि अपराध के मामले बढ़ रहे हैं और सरकार-पुलिस की नाकामियों से सभी मामले सीबीआई को दिए जा रहे हैं। इन सब के बावजूद भी पुलिस शिमला में रिज पर लाखों खर्च कर दिखावे के लिये अपना स्थापना दिवस मना रही है।

चौहान ने कहा कि पुलिस की स्थापना क़ानून और व्यवस्था कायम करने के लिए की गई थी। परन्तु आज पुलिस ही सबसे पहले अपराध को बढ़ावा देने का तमगा लेकर घूम रही है। न्यायालय औऱ जनता भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। सरकार को जनता की जान-माल की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। अब लोगों को भी डर लगने लगा है कि पुलिस की अगुवाई में वे सुरक्षित रहेंगे या नहीं।