<p>बसों की व्यवस्था ठीक न होने को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले सैंकड़ों लोगों ने जिला मुख्यालय कुल्लू धरना प्रदर्शन किया और रैली निकाली। इस दौरान रैली के रूप में गुस्साए लोगों ने डीसी कार्यालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार को इसके लिए उचित कदम उठाने को कहा अन्यथा आने वाले समय में आन्दोलन को उग्र करने की भी चेतावनी दी।</p>
<p>इस दौरान प्रर्दशनकारियों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव होतम सिंह सौंखला ने कहा कि प्रदेश सरकार बसों की सही व्यवस्था करने में नाकाम सावित हुई है। बंजार में हुए बस दुर्घटना के बाद सरकार ने बसों की उचित प्रबंध किए बिना बसों में हो रही ओवरलोडिंग बसों के उपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए लेकिन बसों का प्रबंध करना भी जरूरी है। जबकि बसों का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण लोगों के साथ साथ स्कूली छात्र छात्राओं को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। जबकि कई बसें निगम के डिपो में खड़ी खड़ी जंग खा रही है परंतु इन्हें चलाया नहीं जा रहा है।</p>
<p>प्रदेश सरकार सैंकड़ों चालकों और परिचालकों के खाली पदों को नहीं भर रही है और न ही नई भर्ती की जा रही है। होतम सौंखला ने कहा कि प्रदेश सरकार बसों की समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई जा रही है। अब 25 फीसदी ओवरलोडिंग की बात कह कर जनता का गुस्सा कम करने की कोशिश की जा रही है।</p>
<p>हकीकत यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पतलीकूहल से शांगचर, पतलीकूहल से शिल्हा-हलाण, कुल्लू से व्यासर, कुल्लू-पीज, कुल्लू-लारीकोट-धारठ, भुंतर से गड़ासा-भलाण, कुल्लू से राउगी-सोयल, कुल्लू से पाहनाला आदि ग्रामीण रूटों में लोगों को और बस न होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए सरकार को अतिरिक्त बसें चलानी होगी और छात्र छात्राओं के लिए अलग से बसों का प्रावधान करना चाहिए।</p>
<p>शहर में मुद्रिका बसें बढ़ानी चाहिए और सड़कों की दशा सुधारने के साथ साथ पैरापिट भी लगाए जाने चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते बसों की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा। जबकि इस दौरान पार्टी के जिला सचिवालय सदस्य राजेश ठाकुर, भूप सिंह भण्डारी, जिला कमेटी सदस्य सरचंद ठाकुर, अनिल कुमार, गोविंद भण्डारी, चमन ठाकुर ने भी संबोधित किया।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3478).jpeg” style=”height:913px; width:670px” /></p>
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…