हिमाचल

सी.पी.एस. आशीष बुटेल ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर केलंग में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जिला स्तरीय कार्यक्रम केलंग के पुलिस मैदान में हर्षा उल्लास के साथमनाया गया। समारोह में मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास, प्रारम्भिक एवं उच्च शिक्षा आशीष बुटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, आई.टी.बी.पी, वन विभाग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलंग तथा केंद्रीय विद्यालय केलंग की टुकडियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर लाहौल एवं स्पीति के विधायक रवि ठाकुर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

BJP ADD JPEG

इस अवसर पर 77वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन 15 अगस्त, 1947 को हमारा महान राष्ट्र स्वतंत्र हुआ उन्होंने कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए अहम दिन है तथा अपना भविष्य बदलने व देश और प्रदेश को विकास के नई शिखर की ओर ले जाने के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आजादी की लडाई में हिमाचल के वीर सपूतों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा धामी गोली कांड, प्रजामण्डल आन्दोलन, सुकेत सत्याग्रह और
पझौता आन्दोलन ने अहम भूमिका निभाई।

पछले दिनों प्रदेश में आई सबसे बडी प्राकृतिक आपदा के कारण अनेक सड़कें, पुल जलविधुत और पेयजल आपूर्ति योजनाओं को भारी नुकसान हुआ तथा असंख्या पर्यटक फंस गये। प्रदेश सरकार ने युद्व स्तर पर कार्य करते हुए जहां रिकार्ड समय में बिजली, पानी व दूरसंचार सेवाओं को बहाल किया तो वहीं सेना के हेलीकॉप्टर के माध्य्म से जगह-जगह  फंसे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला। उन्होंने कहा कि जिला लाहौल एवं स्पीति में भी जिला प्रशासन की तत्परता से विभिन्न स्थानों पर चलाए गए रेसक्यू अभियानों के माध्य्म से जिला में लगभग 800 पर्यटकों, भेड़ पालकों एवं स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला गया।उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

 

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते जहां प्रदेश को लगभग 8 हजार करोड़ रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है तो वहीं जिला लाहौल एवं स्पीति को भी लगभग 108 करोड़ रूपये का नुकसान आंका गया है। उन्होंने हाल ही हुई बरसात के कारण अपना जीवन गवानें वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी तथा पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घडी में   मुख्य मंत्री सुखविन्द्रर सिंह सुक्ख्ू  एवं वरिष्ठ मंत्रियों ने स्वयं फील्ड में
उतर कर राहत एवं बचाव कार्य को चलाया।

सी.पी.एस. ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित जिला लाहौल एवं स्पीति ने भी विकास की दृष्टि से नये आयाम छुए हैं तथा वर्तमान सरकार यहां के विकास के लिए निरन्तर गतिशील है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में जनजातीय विकास के तहत 857 करोड़ रूपये का प्रावधान  किया गया है जबकि जनजातीय विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 335 करोड़ रूपये व्यय हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत लाहौल मंडल में 56 करोड़ 21 लाख रूपये तथा उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्य्म से लाहौल मंडल में 5 करोड़ 57 लाख रूपये व्यय किये गये हैं तथा जसरथ व तायुल गांव को मोटर योग्य सड़क से जोडा गया है।

लाहौल घाटी में किसानों की आर्थिकी मुख्य तौर पर कृषि पर आधारित है तथा जिला में किसानों के  लिए 600 किवंटल मटर बीज उपदान में वितरित कर 952 किसानों को लाभान्वित किया गया है। 39 किसानों को लाभान्वित कर 21.2 हैक्टयर भूमि को सिंचाई योजना के अंतर्गत लाया गया है। साथ ही जिला में 460 किवंटल आलू बीज तैयार करने के लिए 222 किसानों को प्रजनक बीज उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि केलंग में लोगों को 24 घंटे सातों दिन पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए 22 करोड़ 80 लाख रूपये की योजना स्वीकृत हुई है। इसके अतिरिक्त उठाउ सिंचाई योजना तांदी के निर्माण को 03 करोड़, बहाव सिंचाई योजना खंडिप सुमनम तांदी के निर्माण को 07करोड़ 11लाख, बहाव सिंचाई योजना कमांडर नाला से पांगती तक 60लाख तथा बाढ़ नियंत्रण कार्य जिस्पा के निर्माण को 01 करोड़ 26 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है।

उन्होंने बताया कि जिला में 2450 पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर 02करोड़ 47 लाख रूपये व्यय किये जा रहे हैं। साथ ही इंदिरा गांधी  सम्मान निधि योजना के तहत स्पीति घाटी की 18 वर्ष की अधिक आयु की सभी पात्र महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह देने का प्रावधान किया है।उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 86लाख 82हजार रूपये का अनुदान उपलब्ध करवा कर 237 किसानों  व  बागवानों को लाभान्वित किया गया है।

 

एकीकृत बागवानी मिशन के अंतर्गत 16 लाख 92हजार रूपये का अनुदान प्रदान कर 112 बागवानों को लाभान्वित किया गया है। साथ ही कहा कि हिमाचल प्रदेश उद्यान  विकास परियोजना के तहत 3कल्सटरों तैयार कर 05करोड़ 88 लाख सिंचाई योजनाओं को कार्यन्वित करने को व्यय किये जा रहे हैं। जिला में उद्यान पोर्टल सेवा शुरू कर दी गई है जिसके माध्य्म से अब किसान व बागवान घर बैठे विभाग की विभिन्न योजनओं में अनुदान के  लिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत 2163 कार्ड होल्डर को लाभान्वित कर 97 लाख 48 हजार रूपये का आर्थिक  लाभ दिया गया है। साथ ही हिमकेयर योजना के माध्य्म से अबतक 2013 रोगियों को लाभान्वित कर 02करोड़ 07 लाख रूप्ये की राशि व्यय  की गई है।

महावीर चक्र से सम्मानित तंजिन फुन्चोग के परिजन किये सम्मानित इसके बाद उन्होंने वर्ष 1962 में यंगलिंग सिस्सू गांव के महावीर चक्र विजेता हवलदार तंजिन फुन्चोग के परिजनों को सम्मानित किया।
उन्होंने जिला लाहौल एवं स्पीति में बाढ एवं राहत कार्य के तहत चलाए  गय राहत एवं बचाव कार्य में बेहतरीन काम वाले जिला प्रशासन, पुलिस  विभाग, वन विभाग, अग्निशमन, सीमा सड़क संगठन, आई.टी.बी.पी. सहित इस अवसर पर स्थानीय विधायक रवि ठाकुर के अतिरिक्त जिला परिषद
अध्यक्षा अनुराधा राणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर, जिला  महिला कांग्रेस अध्यक्षा शशि किरण, उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, एस.डी.एम. रजनीश शर्मा, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थानों प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

7 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

7 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

8 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

8 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

8 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

10 hours ago