Follow Us:

शिमलाः टुटू में निगम द्वारा बनाई जा रही पार्किंग से मकानों में आई दरारें, स्थानीय लोगों में रोष

पी. चंद, शिमला |

शिमला के टुटू में नगर निगम शिमला द्वारा पार्किंग बनाने के लिए की जा रही जमीन की खुदाई की वजह से साथ लगते कई मकानों में दरारें आ गई। उसके बाद इन मकानों को प्रशासन ने खाली करवा लिया है। लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि जिस जमीन पर नगर निगम द्बारा पार्किंग बनाई जा रही है यह जमीन चायली पंचायत की है। ऐसे में नगर निगम की मनमानी के ख़िलाफ़ स्थानीय जनता में रोष है।

विरोधस्वरूप  चायली पंचायत के लोगों ने टूटू में धरना दे दिया औऱ सड़क जाम कर दी साथ ही नगर निगम शिमला के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की। इस बाबत स्थानीय पंचायत प्रधान ने डीसी शिमला से मिलकर अपना विरोध जताया था। लेकिन कोई कार्यवाही न होती देख गुस्साए लोग सड़क पर आ गए और पंचायत प्रधान मीरा ठाकुर के साथ सड़क पर बैठकर नारे लगाने लगे। ये लोग पंचायत जमीन पर नगर निगम द्वारा बनाई जा रही पार्किंग का विरोध कर रहे है।