हिमाचल

हिमाचल में हर दिन बढ़ रहा अपराध, सिरमौर, सोलन, मंडी में हत्या के मामले

हिमाचल जिसे शांत राज्य माना जाता था अब दिन प्रतिदिन क्राइम का अड्डा बनता जा रहा है। हर दिन हो रहे अपराधों से प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे है। सिरमौर जिले में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। तो दूसरी ओर सोलन जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला भी इतना बेरहम निकला कि उसने युवक के मुंह में डंडा गले तक डाला हुआ था। इसके अलावा मृतक के सिर और मुंह पर पत्थर से मारने के निशान भी मिले हैं।
तीसरा क्राइम मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में देखने को मिल रहा है। यहां 53 साल के एक व्यक्ति का शव खड्ड में पत्थरों के नीचे दबा हुआ मिला है। मृतक चार दिन से घर से लापता था।
तो सबसे पहले बात करते है सिरमौर जिले की

सिरमौर जिले में एक युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
शव भी इतने गल- सड़ चुके हैं कि दुर्गंध की वजह से घटनास्थल पर खड़ा हो पाना मुश्किल हो रहा था।
बाताया जा रहा है कि लड़की ने हरे रंग के कपडे़ और लड़के ने जीन की ग्रे पैंट और सफेद धारीदार कमीज पहन रखी है।

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हालांकि सवाल अब यह उठता है कि दोनों को किसी ने मारकर पेड़ से लटका दिया है या फिर दोनों से सुसाइड किया है। यह तो अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

जानकारी के अनुसार, नारहन विकासखंड की सेर पंचायत से एक लड़का-लड़की का शव बरामद किया गया है। दोनों के शव शीशम के पेड़ से लटके हुए मिले है।
ये एक ऐसी जगह है, जहां आमतौर पर कोई आता-जाता नहीं है। अब अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि उन्होंने यह खौफनाक कदम तीन-चार दिन पहले उठाया होगा।
जान गंवाने वाली लड़की की उम्र 15 साल थी और वह पड़दूनी पंचायत के मेहराड़ गांव की रहने वाली थी।
जबकि लड़के की उम्र 16 साल बताई गई है जो की पांवटा साहिब स्थित माजरी गांव का निवासी था।
जांच में यह भी सामने आया है कि वे दोनों 6 जून से ही लापता चल रहे थे।
लड़की के परिजनों ने बीते 6 जून को माजरा पुलिस थाने में अपनी बेटी के अगवा होने को लेकर मामला भी दर्ज करवाया था।
अब यह तो पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि इन दोनों ने सुसाइड किया है या फिर किसी और मकसद से इनकी हत्या कर दी गई।

इसके बाद बात करें सोलन जिले की
तो यहां भी एक दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है।
यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारा इतना बेरहम था कि उसने युवक के गले में लकड़ी का डंडा तक डाल दिया था।

युवक का शव बरोटीवाला के भटोलीकला में यूनिकेम चौक के पास खेत में खून से सना मिला है। युवक की हत्या की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
हत्या का मामला सामने आने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मृतक युवक कमलेश यूपी के बदाऊं जिले के अतेरह तहसील के आंशु गांव का रहने वाला था।
वह सोलन जिला के बरोटीवाला के भटोलीकला में अपने भाई के साथ रहता था और यहीं पर काम करता था।
बीते रोज जब भाई अपनी ड्यूटी से लौटा तो उसने कमलेश को कमरे में नहीं पाया।
जब उसने भाई की तलाश की तो वह उसे खेत में मृत अवस्था में मिला और उसका शव खून से सना हुआ था।
पुलिस इस मामले को लेकर हर पहलू से जांच कर रही है।

इसके अलावा तीसरा हत्या का मामला मंडी के जोगिंद्रनगर से सामने आया है। यहां 53 साल के एक व्यक्ति का शव खड्ड में पत्थरों के नीचे दबा हुआ मिला है।
मृतक की पहचान जोगिंद्रनगर के रहने वाले मोहन सिंह के रूप में हुई है, जो कि पिछले चार दिन से घर से लापता था।

बताया जा रहा है कि मोहन सिंह मेहनत-मजदूरी करके अपना भरण पोषण कर रहा था।वह 12 जून से घर से लापता था। इसके बाद परिजनों ने उसे काफी ढूंढा,
लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके चलते उन्होंने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी।

अब मोहन का शव काफी खराब हालत में पाया गया है। पुलिस टीम को शनिवार देर रात जोगिंद्रनगर की रणा खड्ड में मोहन का शव पत्थरों के नीचे दबा हुआ मिला।
शुरुआती जांच में मृतक के शरीर के कुछ हिस्सों पर खरोंचे भी पाई गई हैं। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में अपराधिक गतिविधियों में काफी इजाफा हुआ है। जो हिमाचल जैसे शांत प्रदेश के लिए कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
यदि समय रहते इम अपराधों पर अकुंश नहीं लगाया गया तो हिमाचल जिसे द्वभूमि के नाम से जाना जाता है क्राइम का अड्डा बन जाएगा।

Kritika

Recent Posts

28 जून से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अब लोगों परेशान करेगा मौसम

आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर अलर्ट…

59 mins ago

मुझे नेता प्रतिपक्ष से आचरण के सर्टिफिकेट की नहीं जरूरत: विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार मुझे नेता प्रतिपक्ष से आचरण…

1 hour ago

28 जून को विद्युत उपकेंद्र सिद्धपुर के तहत बंद रहेगी बिजली

धर्मशाला: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर  ने सूचित किया है कि  विद्युत उपकेंद्र (33/11 के.वी.…

1 hour ago

राज्यपाल ने सम्पूर्ण क्रान्ति आंदोलन महोत्सव का शुभारम्भ किया

जेपी आंदोलन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार देर सांय इंडिया इंटरनेशनल…

1 hour ago

इंदौरा, नुरपुर, फतेहपुर में ट्रेनी ऑपरेटर के 200 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

धर्मशाला, 25 जून: टेकनोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज, गुड़गांव हरियाणा  द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए…

22 hours ago

वन अधिकार अधिनियम को लेकर केलांग में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

केलांग 25 जून: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग मुख्यालय में एकदिवसीय वन अधिकार अधिनियम…

22 hours ago