हिमाचल

कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्य सहित 4 व्यक्ति चिट्टे के साथ गिरफ्तार

जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे को खत्म करने व नशा तस्करों को पकड़ने के लिए जिला कांगड़ा में विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न जगहों पर पुलिस द्वारा दबिश भी दी जा रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए। अभियान के तहत ज्वाली के साथ लगते जख़बड़ में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ज्वाली के नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार की तलाशी के दौरान 4 लोगों से 11.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

इस मामले में कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्य विवेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी हरसर ज्वाली, अश्विनी कुमार पुत्र जैसी राम निवासी ज्वाली, परमजीत पुत्र सुखदेव निवासी ज्वाली, अतुल धीमान पुत्र सतीश कुमार निवासी नगरोटा सुरियाँ के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त चार व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि विवेक कुमार हरसर- पनालथ पंचायत समिति सदस्य है और नशे के कारोबार में संलिप्त होने के कारण चिट्टे के आरोप में तीसरी बार पकड़ा गया है हालांकि सम्बंधित विभाग ने बीडीसी पद से सस्पेंड तो कर दिया है, लेकिन अभी तक सदस्यता रद्द नहीं की है।

वहीं, हरसर-पनालथ पंचायत के लोगों ने कहा कि नशे में संलिप्त बीडीसी की तुरंत प्रभाव से सदस्यता रद्द की जाए। स्थानीय लोगों ने कहा कि नशे में संलिप्त होने के कारण पंचायत हरसर व पनालथ में एक भी विकास बीडीसी सदस्य द्वारा नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीडीसी के पद की गरिमा को न रखते हुए अनेकों युवाओं को नशे के गर्त में डालने का काम किया जा रहा।

इस बारे में डीसी काँगड़ा निपुण जिंदल ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य विवेक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब फिर से जल्द ही रिपोर्ट ली जाएगी और कानून के तहत कार्यवाही अमल में लाकर सदस्यता रद्द की जाएगी। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा उन्होंने अपील की है कि नशे में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दें ,सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

7 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

8 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

8 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

8 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

8 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

10 hours ago