शिमला में कर्फ़्यू के बाद तीन घंटे की छूट दी गई थी बाद में भीड़ को देखते हुए एक घण्टे की ओर ढील दी गयी। छूट के दौरान रोजमर्रा की चीज़ें ख़रीदने के लिए लोग टूट पड़े और भीड़ में समान खरीदने लग गए। पुलिस ने आकर लोगों के बीच 1 मीटर की दूरी बनाई और गोले लगाकर लाइन में खड़े रहने की हिदायत दी गई। इस दौरान पुलिस ने उचित दूरी बनाने पर ही बल दिया। प्रशासन ने 9 से 12 बजे तक हर रोज कर्फ़्यू में ढील देने का किया ऐलान।
वहीं, समान खरीदने आए लोगों ने लाइन में लगने पर तो एतराज़ ज़ाहिर नहीं किया लेकिन दूध, दही, सब्ज़ी और फलों की कमी की शिकायत लोग करते नज़र आए। लोगों को समान खरीदने के लिए लाइन में लग कर घण्टों इंतज़ार किया। दुकानदारों ने कहा कि लोग समान के लिए लड़ रहे है। खासकर दूध के लिए लेकिन दूध की सप्लाई कम आई है। इसलिए सुबह कई लोग ज़्यादा दूध ख़रीद कर ले गए। जिसकी वजह से कमी आई है। अभी राशन और सब्ज़ियां भी कम ही आ रही है।