हिमाचल सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फार्म भरने पर फिलहाल रोक लग गई है। चुनाव आयोग ने साफ किया है कि जब तक आचार संहिता खतम नहीं होती तब तक फॉर्म नही भरा जा सकेगा। और नही विभाग इन फॉर्म को मंजूर करेगा। ऐसे में 1500 रुपए का लाभ लेने वाली महिलाओं को अभी जून तक इंतजार करना होगा।
बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना की घोषणा की थी।
ऐसे में कुछ महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भी भर दिए थे। हालांकि मुख्य चुनाव आयुक्त मनीश गर्ग ने कहा है कि इस योजना का लाभ अब आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही मिलेगा।