राजधानी में साइबर ठग आए दिन लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। शिमला के संजौली क्षेत्र में साइबर ठगों ने महिला को इस बार ठगी का शिकार बनाया है। ठगों ने महिला को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की ठगी कर डाली। इस बाबत ढली थाना में महिला ने शिकायत दर्ज की है।इससे पहले भी शिमला में साइबर ठगों द्वारा लोगों लाखों रुपये का चूना लगाया है।
एएसपी शिमला रत्न नेगी ने कहा कि 7 फरवरी को ढली थाना में संजौली की महिला ने शिकायत दी है कि उनके साथ बैंक एकाउंट में फर्जीवाड़ा हुआ है।उन्होंने कहा कि धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि महिला द्वारा आरोप लगाया है कि संजौली स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में उसका खाता है। मार्च 2021 को उसने अपने लिंक किए गए मोबाइल नंबर को बदलने और उसे एक नया डेबिट कार्ड जारी करने के लिए बैंक प्राधिकारी से अनुरोध किया।
दिसंबर 2021 को उसे पता चला कि उसके खाते से 30000 रुपये का धोखाधड़ी भरा लेनदेन किया गया है। उसने सितंबर 2021 में अपना सिम कार्ड खो दिया। उसने उपरोक्त लेनदेन के संबंध में बैंक एथोरिटी से संपर्क किया और अपने खाते को ब्लॉक करने का अनुरोध किया ।बैंक प्रबंधन से महिला को पता चला कि उसके डेबिट कार्ड पर चार ऋण खाते खुले हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिम का उपयोग करके उसके साथ 3,50000 रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है। एएसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी के साथ अपनी बैंक डिटेल साझा न करे।