धर्मशाला स्मार्ट सिटी द्वारा आज मैकलोडगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका नाम 'साइकलिंग फ़ॉर चेंज चैलेंज' है। इस कार्यक्रम को विद्यायक विशाल नहरिया ने हरी झंडी दिखाके शुरू किया। आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा देशभर में इस चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते जब सब सुविधाएं बंद थी उस दौरान लोगों ने साइकलिंग शुरू की थी। इसके चलते यह चैलेंज केंद्र सरकार ने देश की सभी स्मार्ट सिटी में दिया गया है।
बता दें कि यह कार्यक्रम जुलाई में शुरू हुआ और अक्टूबर माह के अंत तक चलेगा। इस मौके पर धर्मशाला नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि लोगों की अवेयरनेस के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि धर्मशाला को पर्यावरण को प्रदूषण से भी बचाया जा सके। वहीं, विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए इस अभियान चलाया गया है जिसमें यूथ बढ़-चढ़ कर भाग ले रहा है और इसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं।