आम लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करवाने तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने कांगड़ा जिला प्रशासन की ओर से रविवार को डाढ में साइक्लोथाॅन को प्रातः नौ बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी। साइक्लोथाॅन डाढ़ से धर्मशाला तक का सफर तय करेगी।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत साइक्लोथॉन आयोजित जा रही है ताकि मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि रविवार को ही धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय परिसर में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।