Traffic Awareness Himachal: सिरमौर जिले के ददाहू डिग्री कॉलेज के छात्रों ने जिला मुख्यालय नाहन का शैक्षिक भ्रमण किया, जिसमें उन्होंने यातायात पुलिस से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से जुड़ी अहम जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर यातायात पुलिस प्रभारी ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों से अवगत कराते हुए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
रोड सेफ्टी क्लब का अभियान
ददाहू कॉलेज के रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि कॉलेज में नवंबर माह से यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सड़क सुरक्षा क्लब से जुड़े छात्र न केवल कॉलेज परिसर में बल्कि आम जनता को भी जागरूक कर रहे हैं।छात्रों को यातायात सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। यातायात नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है, इस पर चर्चा हुई। इस दौरान एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे जिला परिवहन अधिकारी को सौंपा जाएगा।
छात्रों ने क्या कहा?
कॉलेज की छात्रा रेशमा ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान उन्हें वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अनिवार्यता के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि यदि लोग हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें, तो सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।



