Follow Us:

दलाई लामा जनवरी में जाएंगे बैलकुप्पे, धर्मशाला में 17 को विशेष कार्यक्रम

➤ तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा जनवरी में जाएंगे कर्नाटक के बैलकुप्पे
➤ 17 नवंबर को मैक्लोडगंज में विशेष आभार कार्यक्रम होगा आयोजित
➤ 23 फरवरी को धर्मशाला में दीर्घायु प्रार्थना समारोह की तैयारियां शुरू


धर्मशाला — तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु और 14वें दलाई लामा के कर्नाटक के बैलकुप्पे प्रवास की तैयारियां शुरू हो गई हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, मैक्लोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर में 17 नवंबर को उनके सम्मान में एक विशेष आभार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में भारत के सात आवासीय सीएसटी स्कूलों के पूर्व छात्र, तिब्बती चिल्ड्रन विलेज धर्मशाला, तिब्बती होम्स फाउंडेशन मसूरी, और भारत व नेपाल के तिब्बती डे स्कूलों के छात्र दलाई लामा के प्रति आभार और श्रद्धा व्यक्त करेंगे। इस दौरान उनके शिक्षा और तिब्बती संस्कृति के संरक्षण में योगदान को सराहा जाएगा।

बुधवार को साउथ कोरिया से आए 130 बौद्ध अनुयायियों ने मैक्लोडगंज में दलाई लामा के दर्शन किए। इसी के साथ उनके आगामी प्रवास की तैयारियां भी तेज़ कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि वह अगले वर्ष जनवरी में कर्नाटक के बैलकुप्पे के लिए रवाना होंगे।

धर्मशाला में इस समय सर्दियों का आगाज हो चुका है। ठंड बढ़ने के कारण दलाई लामा का यहां प्रवास और टीचिंग शेड्यूल स्थगित रहेगा। मौसम की स्थिति के अनुसार कार्यक्रमों में बदलाव की संभावना भी बनी हुई है।

बैलकुप्पे प्रवास के बाद 23 फरवरी को धर्मशाला में दीर्घायु प्रार्थना समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें दुनिया भर के पूर्व तिब्बती राजनीतिक बंदी और ल्हासा बॉयज एसोसिएशन (स्विट्जरलैंड) के सदस्य शामिल होंगे। वे दलाई लामा की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करेंगे।

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल दलाई लामा के शिक्षण और आध्यात्मिक योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है, बल्कि तिब्बती समुदाय में एकता और भाईचारे को भी मजबूत करना है।

गौरतलब है कि दलाई लामा इस वर्ष 3 जनवरी 2025 को धर्मशाला से बैलकुप्पे के लिए रवाना हुए थे और 21 फरवरी को वापसी की थी। हालांकि इस बार उनके कार्यालय ने अभी तक नया प्रवास शेड्यूल वेबसाइट पर जारी नहीं किया है। उम्मीद है कि आगामी दिनों में इसे सार्वजनिक किया जाएगा।