लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी के बाद दारचा-लेह और ग्रांफू-लोसर सड़कें यातायात के लिए अधिकारिक तौर पर बंद कर दी हैं। 15 अक्तूबर से इन दोनों सड़कों पर वाहन नहीं दौड़ सकेंगे। डीसी लाहौल-स्पीति के अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन ने आने वाले दिनों में मौसम खराब की चेतावनी के बाद इसे जरूरी बताया। कहा कि पहले केलांग-लेह मार्ग को भी अधिकारिक तौर पर 15 सितंबर को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन मौसम साफ रहने पर लेह मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही जारी रही।
डीसी ने वाहन चालकों से आह्वान किया है कि वे आने वाले दिनों में मौसम को देख कर ही रोहतांग, बारालाचा और कुंजुम दर्रा को पार करें। स्पीति तथा लेह सड़क बर्फबारी के कारण फिसलन का खतरा होने से वाहनों के लिए बंद कर दी है।
उल्लेखनीय है कि लेह तथा कुंजुम दर्रा पार करने वाले वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए हर साल सर्दी के आरंभ होते ही सड़कों को अक्तूबर माह से अधिकारिक तौर पर बंद किया जाता है।