Follow Us:

कुल्लू के होनहारों को डीसी ने दी बधाई, कहा- जिला का गौरव हैं ये बच्चे

समाचार फर्स्ट डेस्क |

डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिला के होनहार छात्र-छात्राओं, उनके परिजनों ओर शिक्षकों को बधाई दी है। ऋचा वर्मा ने कहा कि वीरवार को घोषित परीक्षा परिणाम में विज्ञान और कला संकाय में कुल्लू जिला के प्रकाश और श्रुति कश्यप ने प्रदेश भर में पहले स्थान पर कब्जा करके जिला का मान बढ़ाया है।  

कुल्लू के प्रकाश कुमार विज्ञान संकाय में 99.4 प्रतिशत और निरमंड की श्रुति कश्यप कला संकाय में 98.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश भर में प्रथम रहे। इनके अलावा जिला के कई अन्य विद्यार्थी भी टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इनमें परीक्षित गौतम और गौरी पट्टी ने विज्ञान संकाय में क्रमशः आठवां ओर नौवां स्थान और नीना ठाकुर ने कला संकाय ने दसवां स्थान हासिल किया है।

ऋचा वर्मा ने मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये बच्चे निश्चित तौर पर घर-परिवार और समाज की परिसम्पतियां हैं जो भविष्य में समाज में बड़ा योगदान देने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि इतना उत्कृष्ट प्रदर्शन निश्चित रूप से बच्चों की मेहनत, ईमानदारी और समर्पण का प्रतिफल है और साथ ही अभिभावकों तथा अध्यापकों का सहयोग और प्रेरणा भी। डीसी ने कहा कि उन्हें यह देखकर और भी प्रसन्नता हुई कि टॉप-10 में अधिकांश लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न स्कूलों के अनेकों छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से लेकर 99 फीसदी तक अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को भी बधाई दी है और जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।

उन्होंने जिला के दूसरे सभी छात्र-छात्राओं को इन होनहारों से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि अपनी ऊर्जा को ईमानदार प्रयासों और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ सकारात्मक दिशा प्रदान की जाए तो जीवन में किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।