उपायुक्त ने आपदा जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

|

  • जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली

  • भूकंप पीड़ितों की स्मृति में आयोजित हुआ कार्यक्रम

  • आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल का भी आयोजन


Disaster Awareness Rally: शिमला में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के तत्वावधान में आज 4 अप्रैल को जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली 1905 में आए कांगड़ा भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में आयोजित की गई। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर सीटीओ से शेर-ए-पंजाब तक रवाना किया। बच्चों और प्रतिभागियों ने लोअर बाजार होते हुए नारेबाजी की और लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि कांगड़ा भूकंप के 120 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह आयोजन किया गया है। इस भयावह आपदा में लगभग 20,000 लोगों की जान चली गई थी और 1 लाख से अधिक भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे। उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचने के लिए जागरूकता और आपदा प्रबंधन पर विशेष बल दिया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधीश भवन सहित विभिन्न कार्यालयों में भूकंप से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया। इस दौरान एसडीएम शिमला (ग्रामीण) कविता ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा और डीडीएमए के कर्मचारी उपस्थित रहे।